
car
नावांशहर
नावां में मंगलवार की रात अपने भाई की बारात से वापस लौट रहे परिवार की कार अचानक पलट गई। जिसमें एक 15 माह की बच्ची सहित 4 जनों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य गंभीर घायल हो गए। जिनका जयपुर में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोबनेर से खाखोली बारात में जाकर वापस लौटते समय देर रात नावां में कार पलट गई। कार में सवार कुल 9 जनों में से दुल्हे के चचेरे भाई 30 वर्षीय अमित पारीक व उसकी 15 माह की मासूक बेटी जासमीन पारीक व 22 वर्षीय वासु पारीक, एवं 30 वर्षीय गोपाल स्वामी की मौत हो गई है। गाड़ी में सवार अन्य 5 जनें गंभीर घायल है जिनका जयपुर में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि अमित के चचेरे भाई की मंगलवार रात खाखोली में शादी थी। पूरा परिवार खाखोली में शादी सम्पन्न होने के बाद वापस जोबनेर लौट रहा था। लेकिन अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पूरा परिवार सदमें में है। जयपुर चिकित्सालय में भर्ती गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा हैॅ। परिवार के अधिकांश सदस्य शादी के बाद की रस्मों रिवाज छोडकऱ अब जयपुर चिकित्सालय में घायलों का उपचार करवा रहे हैं।
Published on:
08 May 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
