कुचामन शहरPublished: May 12, 2023 10:55:46 am
Kirti Verma
गत वर्ष खरीफ 2022 के अक्टूबर माह में अत्यधिक वर्षा होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई खेतों में मूंगफली सहित अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। राज्य सरकार ने विशेष गिरदावरी कराने एवं उचित मुआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज भी किसानों को खराब फसलों का मुआवजा मिलने का इंतजार है।
कुचामनसिटी. गत वर्ष खरीफ 2022 के अक्टूबर माह में अत्यधिक वर्षा होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई खेतों में मूंगफली सहित अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। राज्य सरकार ने विशेष गिरदावरी कराने एवं उचित मुआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज भी किसानों को खराब फसलों का मुआवजा मिलने का इंतजार है। किसानों ने साफ तौर पर बीमा कम्पनियों पर मनमर्जी का आरोप लगया है। शहर के निकटवर्ती ग्राम भांवता के करीब 300 किसानों को आज भी मुआवजा का इंतजार है। किसानों ने बताया कि खरीफ-2022 के अक्टूबर माह में अत्यधिक वर्षा होने कारण मूंगफली की फसल खेतों में पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। राज्य सरकार की ओर बीमा कम्पनियों को आदेश देकर किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए थे, लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश का भी बीमा कम्पनियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।