21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मई से ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी की Weather Forecast Report

Weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार को नागौर जिले में शाम को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। बारिश व ओलावृष्टि से वातावरण में ठंडक घुल गई तथा तापमान में भी पांच से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
photo_6228666112619427901_x.jpg

नागौर. Weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार को नागौर जिले में शाम को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। बारिश व ओलावृष्टि से वातावरण में ठंडक घुल गई तथा तापमान में भी पांच से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

जिले में शनिवार सुबह मौसम साफ था। बाद में दोपहर तक आसमान में बादल छा गए और शाम होते-होते बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम करीब पांच बजे कुछ देर के लिए जिला मुख्यालय पर तेज बारिश हुई, जिससे सड़क पर पानी चलने लगा। कृषि उपज मंडी में रखा किसानों का अनाज भीग गया। नागौर के बाद बारिश दक्षिणी-पूर्वी भाग की ओर आगे बढ़ी। मूण्डवा में बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि हुई, जिससे एकबारगी सड़क पर ओलों की चादर बिछ गई। इसी प्रकार खजवाना सहित आसपास के गांवों में बारिश व ओलावृष्टि होने से शादी समारोहों में खलल पड़ा। मौसम में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसी प्रकार जिले के चौसला क्षेत्र में आधे घंटे तेज बारिश हुई। गुढासाल्ट में बीस मिनट लगातार झमाझम बारिश होने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।

कम गर्मी के चलते बिजली की खपत भी घटी
अप्रेल के पूरे महीने में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के चलते बार-बार आंधी, बारिश व ओलावृष्टि हो रही है, इससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही बना रहा है। गर्मी कम होने से बिजली की खपत भी कम हो रही है।

यह भी पढ़ें : शादी की खरीदारी करने गया था, बीच रास्ते मौत ने आ घेरा, परिवार में मचा मातम

बारिश ने गिराया तापमान, मौसम सुहाना
नागौर. शहर में शनिवार शाम पांच बजे कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। दिन में बादल छाए रहने व शाम को बारिश होने से तापमान में भी करीब पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। नागौर में शनिवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए गए तथा शाम होते-होते बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गई। पांच बजे करीब दस मिनट के लिए तेज बारिश हुई, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा तथा वातावरण में ठंडक घुल गई।

यह भी पढ़ें : Assembly Election 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव की राह पर...वादे-दावे अपनी जगह...जन के मन में क्या?

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक परिसंचरण तंत्र बना होने से शनिवार के साथ रविवार को भी राज्य के कुछ भागों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। एक मई को तंत्र का प्रभाव कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं 2 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार वापस आंधी बारिश की गतिविधियों में 2-3 मई को बढ़ोतरी होगी। इसके चलते आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाएंगे तथा हीटवेव की संभावना भी नहीं है।