
कुचामनसिटी. यहां शहर में लावारिश पशुओं का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इन पशुओं को लेकर शहर का प्रशासन कठोर कदम नहीं उठा रहा है। रविवार को तहसील कार्यालय मार्ग पर स्थित बीएसएनएल ऑफिस की छत पर एक गौवंश (सांड) चढ़ गया। उसे काफी समय के बाद कड़ी मशक्कत से नीचे उतारा गया। सांड के भवन की छत पर चढने के बाद सांड को नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला तो सांड ऊपर ही मस्ती करने लगा। दीवारों के टक्कर मारने लगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नगरपरिषद में इसकी सूचना दी। नगरपरिषद टीम के कर्मचारियों ने आकर सांड को नीचे उतारा। इससे पूर्व कई लोगो ने सांड के वीडियो-फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाला। शहर में प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया।
आवारा गौवंशों से हो चुकी है मौतें
शहर के डीडवाना रोड से लेकर कुचामन कॉलेज मार्ग व हॉस्पिटल रोड से लेकर कृषि मंडी रोड सहित शहर की अन्य कॉलोनियों व वार्डों में लावारिश गौवंश के बैठे रहने तथा घूमने से शहरवासियों को काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं पिछले दिनों में लावारिश सांड की टक्कर के कारण शहर के नया शहर में दो लोगों की जान चल गई। एक व्यक्ति की कनोई पार्क के पास सांड के हमलेे में मृत्यु हो गई। जिसके बाद भी प्रशासन की ओर से इस मुद्दे को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Updated on:
19 Jun 2023 10:45 am
Published on:
19 Jun 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
