कुचामन शहर

दो प्रतिष्ठित कारोबारियों को धमकी, व्हाट्सएप कॉल पर कहा : मेरा काम नहीं हुआ, पेमेंट करोगे या मरोगे

लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने एक बार फिर शहर के दो प्रतिष्ठित कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी दी गई।

2 min read
सांकेतिक तस्वीर

कुचामनसिटी (नागौर)। शहर में लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने एक बार फिर शहर के दो प्रतिष्ठित कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी दी। पीड़ितों ने कुचामन पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर, रविवार देर शाम को धमकी की बात फैलने पर शहर में दशहत का माहौल हो गया। ऐसे ही एक मामले में चार आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं। जानकारी अनुसार दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के फोन पर धमकी भरे वाट्सएप कॉल आए हैं। इन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी हैं।

पहले भी मिल चुकी धमकी

लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गें रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण के नाम से गत 27 से 30 नवम्बर के बीच शहर के पम्प संचालक, प्रॉपर्टी डीलर, होटल व बाइक व्यवसायी, किराणा व्यवसायी के साथ एक बिल्डर को करोड़ों रुपए की रंगदारी के लिए व्हाट्सएप पर कॉल व मैसेज भेजकर करोड़ों रुपए रंगदारी मांग गई थी।

इस मामले में कुचामन पुलिस व साइबर एक्सपर्ट टीमों ने कार्रवाई करते हुए लोकल इनपुट उपलब्ध करवाने के मामले में खान मोहल्ल्ला निवासी चार आरोपी शफीक, फहीम, सोयब व सरफराज उर्फ विक्की को मुम्बई भागते हुए सूरत पुलिस की मदद से कामरेज टोल पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा था। उसके बाद कुचामन पुलिस ने जेके प्लाजा स्थित शफीक के जिम पर भी दबिश दी थी।

आरोपी शफीक जिम को बंद कर भागने में सफल हो गया था। सूरत से कुचामन पुलिस ने आरोपियों को कुचामन लाकर कोर्ट में पेश करने के दौरान चारों आरोपियों की शहर में पैदल परेड भी करवाई थी। अब दो महीने बाद में फिर से धमकी मिलने की शहर में काफी चर्चा है।

पुलिस में दी मामले की रिपोर्ट

सूत्रों के अनुसार पीड़ितों को रविवार को दिन में व्हाट्सएप पर विदेशी कॉल आया। उसमें सामने वाले एक व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा ‘मेरा काम नहीं हुआ है, रुपए दोगे या मरोगे’ इसके बाद पीड़ितों ने कुचामन पुलिस थाने में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के उच्च अधिकारियों को धमकी के संबंध में पूरी जानकारी देकर सुरक्षा मांगी।

Updated on:
10 Feb 2025 04:42 pm
Published on:
10 Feb 2025 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर