
tony aditya jain
कुचामन सिटी। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर व कुचामन के निवासी आदित्य जैन को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कार्मिकों को तैनात किया गया।
इससे पहले जयपुर से विशेष सुरक्षा के साथ लाए गए गैंगस्टर आदित्य को कुचामन पुलिस थाने में लाया गया, जहां आवश्यक प्रकिया पूर्ण की गई। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं मुकदमा संख्या 403 में प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तारी की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर कोर्ट ने उसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए है।
एजीटीएफ के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी गुजरात जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई तथा रोहित गोदारा की ओर से चलाए जा रहे जबरन वसूली गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपहरण, बलात्कार, भयाक्रांत कर जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के साथ ही जेल में बंद अपराधियों को अवैध रूप से मोबाइल व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने व नाम बदलकर फ्रॉड करने से संबंधित 7 प्रकरण दर्ज है।
कुचामन के 5 व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी वसूलने के मामले में भी वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी का नाम है। पुलिस के अनुसार मामले में कुचामन पुलिस ने पूर्व में शफीक खान, फहीम पठान, सोयब व सरफराज उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया था। वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी, रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण भी था।
Published on:
05 Apr 2025 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
