30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में 6 की सड़क हादसे में मौत, हंसते-मुस्कुराते घर से बारात के लिए निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे

Highway Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बारात जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Highway Accident, road acciedent, kushinagar accident up police

कुशीनगर के शुक्ल भुजौली के पास रविवार रात 10 बजे भीषण हादसा हो गया। खड्डा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों ने गैस कटर और हथौड़े से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। मरने वाले पांच रामकोला के नरायणपुर चरगहां के रहने वाले हैं। एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

8 लोग कार से जा रहे थे बारात

कार संख्या यूपी 32 जेसी 6660 पर सवार होकर 8 लोग बारात में जा रहे थे। खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि धमाके जैसी आवाज आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण अंदर फंसे लोगों को गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया। 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन अन्य की मौत हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

ओम प्रकाश मद्धेशिया (33) पुत्र राम किशुन नारायणपुर चरगहां विजयपुर, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र रामकिशन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, रामकोला और और एक अज्ञात की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: मेरठ जैसा कांड अब देवरिया में…पति की हत्या कर ट्रॉली बैग में भरी, भांजे के साथ मिलकर मामी ने की खौफनाक वारदात

ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। हादसे में राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र और बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।