
कुशीनगर जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां प्यार में नाकाम होने पर सनकी आशिक ने युवती पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां स्थिति गंभीर देख पीड़िता को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुदही नगर पंचायत में चंदन भारती नामक युवक ने युवती पर एसिड फेंक दिया है । घटना उस समय हुई जब युवती अपने घर पर खाना बना रही थी। आरोपी युवक दूसरे के छत से अंदर घुसकर हमला किया। हमले में युवती का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुशीनगर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि युवक और युवती दोनों पड़ोसी है, युवती तीन बहनों में सबसे छोटी है जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है। इसके भी शादी की बात लगभग फाइनल थी। एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने यह जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता के दो भाई हैं जबकि पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी चल रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
25 Mar 2025 12:19 am
Published on:
24 Mar 2025 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
