30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने जारी की 148 प्रत्याशियों की लिस्ट, इतने सांसदों के टिकट कटे, संघमित्रा मौर्य समेत इन नए चेहरों को मौका

दो दिनों की मैराथन बैठक के बाद जारी हुई है BJP Candidate List 2019 लोकसभा चुनाव के लिये।

2 min read
Google source verification
Narendra Modi Amit Shah

नरेन्द्र मोदी अमित शाह संघमित्रा मौर्य

कुशीनगर. इंतजार खत्म हुआ और कई दिनों के सस्पेंस और मैराथन बैठक के बाद आखिरकार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिये अपनी पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पूर्वांचल से अकेले वाराणसी लोकसभा सीट पर ही टिकट घोषित किया गया है। प्रियंका गांधी के एक्टिव होने, समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन व ताजा सियासी घटनाक्रम में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद के वाराणसी से चुनाव लड़ने के ऐलान के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से ही लड़ेंगे। बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले उनका ही नाम लिया।

अनुप्रिया पटेल व ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी दूर करने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव यूपी में इन दोनों दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। अनुप्रिया की पार्टी अपना दल एस को तो बीजेपी ने मिर्जापुर व एक और सीट दे दी है, लेकिन राजभर की पार्टी सुभासपा को कोई सीट मिलेगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल की सिटिंग सीट है। हालांकि जिस तरह से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में छह सांसदों के टिकट काटे हैं, इससे मीडिया में चलने वाली खबरों को बल मिल रहा है कि पूर्वांचल से भी दर्जन भर सांसदों के टिकट काटे या बदले जा सकते हैं। बता दें कि कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे पहले ही देवरिया के सांसद कलराज मिश्रा ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है।









BJP की पहली लोकसभा कैंडिडेट लिस्ट










सहारनपुर- राघव लखनपाल


मुजफ्फरनगर- डॉ. संजीव बालियान


बिजनौर- कुं. भारतेंदु सिंह


मुरादाबाद- कु. सर्वेश कुमार


संभल- परमेश्वर लाल सैनी


अमरोहा- कंवर सिंह तंवर


मेरठ- राजेन्द्र अग्रवाल


बागपत- सत्यपाल सिंह


गाजियाबाद- वीके सिंह


गौतमबुद्ध नगर- डॉ. महेश शर्मा


अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम


मथुरा- हेमा मालिनी


आगरा- एसपी सिंह बघेल


फतेहपुर सीकरी- राजकुमार



एटा- राजवीर सिंह ‘रज्जू भइया’


बदायूं- संघ्मित्रा मौर्य


आंवला- धर्मेंद्र कुमार


बरेली- संतोष कुमार गंगवार


शाहजहांपुर- अरुण सागर


खीरी- अजय कुमार मिश्रा


सीतापुर- राजेश वर्मा


हरदोई- जय प्रकाश रावत


मिश्रीख- अशोक रावत


उन्नाव- स्वामी साक्षी महाराज


मोहनलालगंज- कौशल किशोर


लखनऊ- राजनाथ सिंह


अमेठी- स्मृति ईरानी