
नरेन्द्र मोदी अमित शाह संघमित्रा मौर्य
कुशीनगर. इंतजार खत्म हुआ और कई दिनों के सस्पेंस और मैराथन बैठक के बाद आखिरकार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिये अपनी पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पूर्वांचल से अकेले वाराणसी लोकसभा सीट पर ही टिकट घोषित किया गया है। प्रियंका गांधी के एक्टिव होने, समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन व ताजा सियासी घटनाक्रम में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद के वाराणसी से चुनाव लड़ने के ऐलान के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से ही लड़ेंगे। बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले उनका ही नाम लिया।
अनुप्रिया पटेल व ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी दूर करने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव यूपी में इन दोनों दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। अनुप्रिया की पार्टी अपना दल एस को तो बीजेपी ने मिर्जापुर व एक और सीट दे दी है, लेकिन राजभर की पार्टी सुभासपा को कोई सीट मिलेगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल की सिटिंग सीट है। हालांकि जिस तरह से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में छह सांसदों के टिकट काटे हैं, इससे मीडिया में चलने वाली खबरों को बल मिल रहा है कि पूर्वांचल से भी दर्जन भर सांसदों के टिकट काटे या बदले जा सकते हैं। बता दें कि कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे पहले ही देवरिया के सांसद कलराज मिश्रा ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है।
BJP की पहली लोकसभा कैंडिडेट लिस्ट
|
Published on:
21 Mar 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
