
कुशीनगर में बड़ा हादसा, मजदूरों को ले जा रहे ऑटो की ट्रैक्टर से भिड़ंत, चार की मौत, घायलों की चीख पुकार से सहमे लोग
कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रामकोला थाने का केरवनिया गांव में ट्रैक्टर-ट्राली के सामने से आ रही टेंपो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर घायलों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
नेबुआ-नौरंगिया से शनिवार रात आठ बजे छह मजदूरों को लेकर लेकर टेंपो कप्तानगंज जा रहा था। टेंपो गांव केरवनिया के समीप पहुंचा कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गयी और टेंपो से आमने-सामने की भिड़ गयी। इसमें 45 वर्षीय इंद्रेश गोंड, 32 वर्षीय मुन्ना, 28 वर्षीय निगम निवासी पटखौली व 30 वर्षीय टेंपो चालक राजू निवासी किसान चौक कप्तानगंज थाना कप्तानगंज की मौत हो गई। जबकि 35 वर्षीय जय सिंह यादव, 50 वर्षीय रामभवन तथा 35 वर्षीय दिनेश प्रसाद घायल हो गए।
घायलों की हालत गंभीर
घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। गांव के लोगों ने डायल 112 और 108 नंबर पर हादसे की सूचना दी। कुछ देर में पुलिस और एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तीनों की हालत गंभीर बता मेडिकल कालेज भेज दिया।
Published on:
06 Dec 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
