25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 घंटे तक बंधक बनाकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घास काटते समय उठा ले गए थे

कुशीनगर में नाबालिग मुसहर लड़की से तीन लोगों ने किया गैंगरेप, 12 घंटे तक करते रहे हैवानियत।

2 min read
Google source verification
Rape

रेप

कुशीनगर. घास काटने गई नाबालिग को अगवा कर तीन दबंग युवकों ने अपना मुंह काला कर लिया। गैंग रेप के बाद नाबालिग की हालत देखकर एक बार शैतान का भी दिल पिघल जाता लेकिन इन तीनों दरिंदों को नाबालिग पर रत्तीभर रहम नहीं आई। पूरी तरह से नग्न कर नाबालिग का पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर गिद्ध की तरह नोचते रहें। नाबालिग रोती रही, हाथ जोड़ती रही लेकिन हैवान बन चुके इन युवकों पर कोई असर नहीं पड़ा। करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर दरिंदे नाबालिग के साथ हैवानियत करते रहे। बदन पर बने निशान नाबालिग के साथ हुई दरिदंगी की गवाही दे रहे हैं। हनुमानगंज पुलिस ने तीनों हैवानों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

सबसे अधिक छेड़खानी वीवीआईपी जिलों में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिला पांचवें पायदान पर

मिली जानकारी के मुताबिक, एक निहायत ही गरीब परिवार से ताल्लूक रखने वाली नाबालिग सोमवार को घास काटने खेतों की ओर गई थी। गांव से थोड़ी दूर कब्रगाह के पास नाबालिग घास काट रही थी कि नए साल का पिकनिक मनाकर लौट रहे बबलू, पिंटू व व्यासमुनि नाम के तीन युवकों ने पीड़िता का मुंह दबाकर अगवा कर लिया और एक गन्ने के खेत में ले जाकर तीनों ने अपना मुंह काला कर लिया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने नाबालिग को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया और पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक, नाबालिग को बंधक बनाकर उसे गिद्धो की तरह नोचते रहे. बताते है कि नाबालिग को देर रात तक बंधक बनाकर उसकी अस्मत लूटते रहे और हैवानियत करते रहे। फिर उसी हालत मे नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए. रात को करीब 11 बजे परिजनों ने किसी तरह नाबालिग को ढूढ निकाला। मंगलवार को हनुमानगंज की पुलिस ने तीनों दरिंदों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं मे केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।
by AK Mall

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग