scriptकुशीनगर में जेपी नड्डा बोले- यूपी में पहले माफियाराज था, आज व्यापारी खुशी से कर रहे व्यापार | Lok Sabha Elections 2024 JP Nadda says today business man are doing work happily in up Earlier there was mafia king | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में जेपी नड्डा बोले- यूपी में पहले माफियाराज था, आज व्यापारी खुशी से कर रहे व्यापार

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले माफियाराज था, आज व्यापारी खुशी से व्यापार कर रहे हैं।

कुशीनगरMay 24, 2024 / 05:48 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024 JP Nadda says today business man are doing work happily in up Earlier there was mafia king
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी पहले माफियाराज के लिए जाना जाता था। लेकिन, आज यहां व्यापारी खुशी से अपना व्यापार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले माफियाराज के लिए जाना जाता था, यहां हमारी बहनें, बहू, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, यहां से व्यापारी पलायन कर रहे थे। आज योगी सरकार में उत्तर प्रदेश से ​माफियाराज खत्म किया गया, माफियाओं का साथ देने वाले आज जेल में हैं। आज व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और बेटियां अपने विकास में लग गई हैं।
यह भी पढ़ें

रामलला का दर्शन करने नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन पहुंचे अयोध्या, बोले- कल्याण सिंह के साथ पहली बार आया था रामनगरी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर लगाई जाएगी सोलर प्लेट

जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान, दुनिया का कोई नेता नहीं जानता था कि इससे कैसे लड़ा जाए। अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देश तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है ​या मानवता जरूरी है। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा फैसला लिया, लॉकडाउन लगाया और कहा, जान है तो जहान है। आने वाले समय में आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। जिससे हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो बिजली बचेगी, उसे सरकार खरीदेगी।
उन्होंने कहा कि पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ दो आवास मिलते थे। जबकि, आज पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास का निर्माण किया गया है। अगले पांच साल में तीन करोड़ और नए आवास का निर्माण करवाया जाएगा।

आदिवासी, दलित, पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहते हैं विरोधी दल

नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। घमंडिया गठबंधन दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी है क्योंकि आदिवासी, दलित, पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहती है।

Hindi News/ Kushinagar / कुशीनगर में जेपी नड्डा बोले- यूपी में पहले माफियाराज था, आज व्यापारी खुशी से कर रहे व्यापार

ट्रेंडिंग वीडियो