
फोटो सोर्स: पत्रिका, कुशीनगर में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात, प्रेमी युगल की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव
कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र के परसौन में बुधवार को सुबह एक युवक और एक किशोरी की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकी मिली। सुबह ग्रामीणों ने जब दोनों को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची SHO तमकुहीराज सुशील शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों के शव नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
युवक और किशोरी के शव की हालत देख हत्या कर शव को पेड़ पे लटकाने की संभावना है, क्योंकि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, किशोरी का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया था। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान परसौन निवासी राहुल निषाद पुत्र अशर्फी निषाद और आशु पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है।
किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी लड़की कल सुबह से घर से गायब थी। पिता ने इसकी तहरीर भी पुलिस को दी थी। किशोरी बगल के स्कूल में कक्षा 8 पढ़ती थी, जबकि राहुल दसवीं पास था। राहुल अपने परिवार में इकलौता था जबकि आशु के परिवार में तीन बहने थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
Updated on:
02 Jul 2025 10:25 am
Published on:
02 Jul 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
