
जिले में लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला आया है यहां एक मुस्लिम युवक ने झांसे में लेकर हिंदू महिला से दोस्ती की, और लिव इन में रहने के बाद फरार हो गया। जिसके बाद महिला, युवक की तलाश करते हुए गांव पहुंची तो वहां सच्चाई मालूम चलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला जिस युवक के साथ रह रही थी वह मुस्लिम निकला उसका नाम अनीस है। वह पहले ही चार शादियां कर चुका है। अब महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर जिले की रहने वाली एक महिला का संपर्क एक साल पहले हाटा के डुमरी मलाव गांव निवासी अनीस से हुआ। अनीस ने अपना धर्म और पहचान छिपाकर महिला को झांसे में ले लिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाया। जिसका वीडियो बनाकर अनीस ने महिला के पति के वॉट्सऐप पर भेज दिया। जिसके बाद दोनों पति पत्नी में विवाद हुआ और दोनों अलग हो गए। तब सूरज ने मंदिर में महिला से शादी कर ली और बस्ती में किराए के मकान में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। सूरज हिंदू रीति-रिवाज से महिला के साथ रहता था। कुछ माह पहले सूरज महिला को छोड़कर चला गया। पता लगाते हुए महिला सूरज के घर डुमरी मलाव पहुंची तो सूरज का असली नाम अनीस पता चला।
महिला ने बताया की जब मैं सूरज के घर गई तो उसके परिवार वाले धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगे। उसके मां-बाप गाली देने लगे, बोले जब तक धर्म परिवर्तन नहीं करोगी तब तक घर में नहीं रखेंगे। इसके पहले जब घर जाती थी लोग बोलते थे जब छोटे बेटे की शादी हो जाएगी। तब तुम्हें घर में रखेंगे।महिला ने कहा इसके पहले भी सूरज उर्फ अनीश दो शादी कर चुका है जो बात हमसे छुपाई गई थी। जब इस विषय पर मैं अनीश से पूछा तो कहा उन लोगों से कोई मतलब नहीं है। तलाक हो चुका है। अब तक सूरज उर्फ अनीस चार शादियां कर चुका है।हाटा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के साथ ही सूरज उर्फ अनीस पुत्र मोहम्मद्दीन को जेल भेज दिया है।
Updated on:
06 Jul 2024 05:18 pm
Published on:
06 Jul 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
