
कुशीनगर आत्महत्या
कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जिले में बड़ी घटना सामने आयी है। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के चलते अपने बीवी और दो बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसकी 10 साल की बेटी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी।
घटना कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के दांदोपुर की है। यहां का रहने वाला माधव मुरारी सिंह (52 वर्ष) कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि मुरारी का किसी के साथ अवैध संबंध था। इसके चलते पति-पत्नी में नहीं बनती थी। दोनों में नौबत तलाक तक आ गयी थी और मामला अदालत पहुंच चुका था। इसी शुक्रवार को उनके मामले की सुनवाई की तारीख भी थी।
रविवार की देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ। बताए मुताबिक इसी दौरान पति ने चाकुओं से हमलाकर पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। पिता के इस वहशीपन को देखकर 10 साल की बेटी माधवी डर गयी और वहां से भागी। उसने किसी तरह छत पर जाकर अपनी जान बचायी। मीडिया को दिये अपने बयान में माधवी ने बताया कि रात को उसके पिता आए और काफी देर तक उसकी मां के साथ झगड़ा हुआ। उसके बाद पिता ने मां और दो भाइयों की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद भी आत्महत्य कर ली। पुलिस ने भी पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते घटना होने की बात कही है। पुलिस बच्ची के बयान के आधार पर जांच कर रही है।
By AK Mall

Published on:
23 Jul 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
