
कुशीनगर में गुरुवार सुबह गौवंश लाद कर बिहार ले जा रहे पशु तस्करों से थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई, इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी हुई, जवाबी कारवाई में दो पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने मौके से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 2 पिकअप में 15 गोवंशीय पशु व 3 अवैध तमंचा, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल पशु तस्करों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
एनकाउंटर में घायल पशु तस्करों की पहचान कुशीनगर के अबरेज पुत्र सिकन्दर,डोमन छपरा थाना खड्डा व अलाउद्दीन पुत्र अली बक्श, भुझौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा के रुप में हुई। इनका एक अन्य साथी जो महराजगंज का अबरार बंजारा पुत्र साकिर साकिन धनेवा थाना कोतवाली महाराजगंज जो भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।पशु तस्करों के कब्जे से 15 गोवंश पशु, रस्सी, तीन अवैध तंमचा व 3 जिन्दा कारतूस व 4 खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है।SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी सूरत में गौवंश की तस्करी नहीं होने पाएगी, आगे भी ऐसी करवाई होती रहेगी।
Updated on:
26 Dec 2024 02:20 pm
Published on:
26 Dec 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
