
Kushinagar International Airport: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बन कर तैयार हो चुके इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बरवा फार्म पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के सभी सांसदों और विधायकों को कार्यक्रम होने तक जिले में रहने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी की तैयारियों पर बैठक
सीएम योगी ने गोरखपुर सर्किट हाउस में पीएम मोदी दौरे की तैयारियों पर बैठक की। बैठक में सीएम ने कहा कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करते हुए कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी 12-13 अक्टूबर को कुशीनगर का दौरा भी कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
श्रीलंका से आएंगी इंटरनेशनल उड़ान की पहली फ्लाइट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में इंटरनेशनल उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी। इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रहेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे।
सीएम के समीक्षा में ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त, डीआईजी के साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, देवरिया के सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक, मीडिया प्रभारी डॉक्टर बच्चा पांडेय नवीन, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।
Published on:
09 Oct 2021 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
