
कुशीनगर में पुजारी हत्याकांड का पर्दाफाश SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को किया। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें बर्वापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव का राजकरन महतो और उसका दोस्त भीतहा (बिहार) निवासी दोस्त मनोज शर्मा है। SP संतोष कुमार मिश्रा ने बताता कि तीन साल पहले राजकरन का 9 वर्षीय बेटा नंदलाल मंदिर के पुजारी बालक नाथ उर्फ फलहारी बाबा के पास रहता था। एक दिन किसी बात पर पुजारी ने बच्चे को डांट कर मंदिर से भगा दिया। जिससे दुखी होकर बच्चे ने नारायणी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत का जिम्मेदार राजकरन महतो, फलाहारी बाबा को मानता था।
रविवार की रात को राजकरन अपने दोस्त मनोज के साथ मंदिर पहुंचा और सो रहे फलाहारी बाबा पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन फलहारी बाबा का अंतिम संस्कार राम जानकी मंदिर परिसर में किया गया। मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या के मामले में ग्रामीणों का विरोध का पुलिस को झेलना पड़ा।
Published on:
15 Jan 2025 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
