31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में 39.72 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, युद्ध स्तर पर हो रही हैं तैयारियां

कुशीनगर में इस वर्ष का वृक्षारोपण अभियान कुछ अलग तरीके से चलाया जाएगा। इस वर्ष इको सिस्टम की मजबूती के लिए घनेदार वृक्षों के रोपण पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिससे कि वायुमंडल में ऑक्सीजन की चेन निरंतर बनी रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, forestry, kushinagar

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, कुशीनगर जिले में वृक्षारोपण अभियान को लेकर व्यापक तैयारी

कुशीनगर में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर अनिल कुमार ढींगरा ने तहसील हाटा सभागार में समीक्षा बैठक की। जिले में कुल 39.72 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।वन विभाग को 10.49 लाख और अन्य विभागों को 29.22 लाख पौधे लगाने हैं। सभी विभागों को पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पौधों की सुरक्षित जगहों पर ही रोपण किया जाए।

वृक्षारोपण अभियान को लेकर युद्ध स्तर पर हो रही हैं तैयारियां

DM कुशीनगर महेंद्र सिंह तॅवर ने बताया कि इस बार वृक्षारोपण कुछ अलग तरीके से किया जा रहा है। गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इससे पंचायत की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका और ग्राम पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में ग्राम विकास विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, पशुपालन, रेशम विभाग, वन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने इस अवसर पर किसानों को कृषि विभाग हाटा की ओर से दलहन, तिलहन और मोटे अनाज का किट भी वितरित किया। कार्यक्रम में CDO गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।