7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में किसानों और चीनी मिलकर्मियों के बीच जमकर पथराव, दोनो पक्षों के कई लोग घायल

कुशीनगर जिले के ढांढा में स्थित अवध एनर्जी शुगर मिल परिसर में लगने वाले एथेनॉल फैक्ट्री के लिए लगभग 176 किसानों की 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसको लेकर पहली दिसंबर से ही किसानों और चीनी मिल प्रबंधन के बीच हिंसक संघर्ष हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कुशीनगर में मंगलवार को एक बार फिर किसानों और चीनी मिल के कर्मचारियों के बीच पथराव और लाठियां भांजी गईं। मामला तब बढ़ा जब एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए अधिग्रहित जमीन पर चीनी मिल प्रशासन के कटरैन लगाने का किसानों ने विरोध किया।इसको लेकर चीनी मिल के कर्मचारियों और किसानों के बीच ईंट-पत्थर चले और जमकर मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पशु तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, CO चोटिल…चार पशु तस्कर गिरफ्तार

मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल

मारपीट की घटना में चीनी मिल के मैनेजर समेत दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए, किसानों को उग्र होता देखकर चीनी मिल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस विवाद शांत कराया और काम को रोकवा दिया। घायलों का इलाज हाटा सीएचसी और सुकरौली पीएचसी पर भेजा गया। इसमें एक किसान की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया।

जानिए पूरा मामला

कुशीनगर के हाटा नगर के वार्ड नंबर 13 हरपुर में प्रशासन ने न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढा को एथेनॉल प्लांट लगाने को दिया है। यहां किसानों की करीब 35 एकड़ जमीन है। किसान इस बात के लिए उग्र हैं कि वह चीनी मिल को सस्ते रेट पर अपनी कीमती जमीनों को नहीं देंगे। इसके बाद भी प्रशासन ने भारी विरोध के बीच एक दिसंबर को अधिग्रहित जमीन पर चीनी मिल प्रबंधन को कब्जा भी दिला दिया।

निर्माण के दौरान किसानों और मिलकर्मियों में पथराव

चीनी मिल प्रशासन इसी जमीन पर मंगलवार को कुछ निर्माण करा रहा था जिस पर किसान फिर भड़क गए और चीनी मिल कर्मचारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनो तरफ से पत्थर और लाठियां चलीं इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें सुकरौली स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया है। किसान हर हाल में सस्ते रेट पर जमीन देने को तैयार नहीं हैं।