8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के इस मस्जिद पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण का आरोप, अचानक पहुंची भारी फोर्स…कागजों की हो रही है जांच

कुशीनगर जिले के हाटा में बनी मदीना मस्जिद की इंतजामिया कमेटी पर विभिन्न सरकारी जमीन पर कब्‍जा कर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगा है। बुधवार को अचानक भारी फोर्स पहुंची और अधिकारियों ने मस्जिद परिसर की पैमाईश कर जांच पड़ताल शुरू किया।

less than 1 minute read
Google source verification

संभल और वाराणसी के बाद अब कुशीनगर जिले में मस्जिद द्वारा अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत पर पैमाईश शुरू की गई है। यह मस्जिद मदनी मस्जिद के नाम से जानी जाती है। इसकी शिकायत हिंदूवादी नेता रामवचन ने सीएम योगी से की है।

यह भी पढ़ें: यूको बैंककर्मियों की धोखाधड़ी…ग्राहकों से 50 लाख से अधिक की जालसाजी का मामला

मदनी मस्जिद पर सरकारी जमीन पर निर्माण कराने का आरोप

मस्जिद पर पुलिस चौकी, नूजल एवं नगरपालिका की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करने का आरोप है। कार्रवाई के साथ मस्जिद परिसर में एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हाटा नगर पालिका में 25 - 26 साल पहले बनी बना मदनी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी पर विभिन्न सरकारी जमीन पर निर्माण कराने का आरोप लगा है

मस्जिद की कमेटी ने अपना पक्ष रखा

बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ हाटा राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी जमीन ओर मस्जिद की जमीन की अलग पैमाइश किया। मदीना मस्जिद की इंतजामिया कमेटी 32 डिसमिल जमीन खरीद कर मस्जिद निर्माण करने की बात कह रहा है। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने जमीन की रजिस्ट्री के कागजात को लेकर जिला प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा है।

शांति व्यवस्था के लिए भारी फोर्स तैनात

जिला प्रशासन मस्जिद की इंतजामिया कमेटी द्वारा दिए गए रजिस्ट्री पेपर की छानबीन कर रहा है। पैमाइश के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने ASP के साथ ही दो CO और कई थानों की फोर्स तैनात की है। ADM की देख रेख में हाटा तहसील की राजस्व टीम पूरे परिसर की पैमाईश करने के बाद प्रपत्रों की जांच में जुटी हुई है।