
कुशीनगर जिले में बरेली से बिहार के दरभंगा जा रहे एक परिवार की लग्जरी कार तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पुल की रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दरभंगा के सोहरानन्दपुर निवासी सुधकांत झा अपनी पत्नी कल्पना, बेटा अभिनन्दन, बेटी शिवानी और चालक शंकर चौधरी के साथ बरेली से वापस लौट रहे थे।
अभी वे माधोपुर बुजुर्ग के पास पहुंचे की कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई ।दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। कार में परिवार के सभी लोग फंसे हुए थे, मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने कार का दरवाजा काट कर लोगों को निकाला और सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाए। सीएचसी के डॉ. दिग्विजय राय ने बताया कि सभी घायल बेहोशी की हालत में लाए गए थे। सभी के पैर में फ्रैक्चर है। फर्स्ट एड के बाद सभी को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वर्तमान में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।
Published on:
27 Apr 2025 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
