23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, बलिदानी CRPF जवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से लौट रहे थे

कुशीनगर जिले में बलिदानी जवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के काफिले को गाड़ियां आपस में टकराने से हड़कंप मच गया। संयोग ठीक था कि किसी के चोट लगने की खबर नहीं है।

2 min read
Google source verification
Up news, Kushinagar, accident

फोटो सोर्स: पत्रिका, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के काफिले की गाड़ियां टकराई, नुकसान की खबर नहीं

शनिवार को कुशीनगर में केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गईं, संयोग ठीक था कि किसी को कोई चोट नहीं लगी। बता दें कि CRPF के बलिदानी सत्यवान सिंह के पैतृक गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिंह पहुंचे थे।

काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

श्रद्धांजलि सभा के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी अपने तय कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह के आवास से रविंद्र नगर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ियों में एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रही गाड़ियां अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गईं।

सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से ट्रैफिक हुआ दुरुस्त

इस टक्कर में सांसद विजय दुबे और विधायक विवेकानंद पाण्डेय की गाड़ियां भी शामिल थीं। इस हादसे में दो-तीन गाड़ियों को मामूली डैमेज हुआ, संयोग ठीक था कि किसी को चोट नहीं लगी। मौके पर फ्लीट के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक सही कराया।

बलिदानी के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शहीद सत्यवान सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि देश शहीद की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जवान की शहादत देश की सुरक्षा के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद विजय दुबे और खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

नक्सलवाद पर 2026 तक पूर्ण नियंत्रण का लक्ष्य

मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि सरकार ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए स्पष्ट रणनीति बनाई है और वर्ष 2026 तक इसे पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, नक्सलवाद के कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से काफी सुधरी है।

IED ब्लास्ट में गंभीर रूप से हुए थे घायल सत्यवान

बलिदानी सत्यवान सिंह CRPF की 134वीं बटालियन में तैनात थे और छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सली ऑपरेशन के दौरान ऑन ड्यूटी थे। एक नक्सली इलाके में गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की। उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया गया।