
Lakhimpur: बस चालक के साथ मारपीट करते लड़के
Lakhimpur Crime News: उत्तराखंड के देहरादून से लखीमपुर खीरी आ रही बस में कुछ मनचलों ने जमकर बवाल काटा। बस ड्राइवर सलीम ने बताया कि सफर के दौरान निघासन के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों ने बस में बैठी दलित नाबालिग लड़की को छेड़ रहे थे। लड़की ने बस ड्राइवर को बताया। ड्राइवर सलीम ने लड़कों को समझाने का प्रयास किया तो वो उससे बहस करने लगे।
बस ड्राइवर ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। उसने थाने में जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उल्टा सलीम और कंडक्टर को ही समझाकर वापस भेज दिया। आगे बस सवारी उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने लड़की के भी बाल नोचे और उसे भी मारा।
सलीम ने बताया कि बस में बैठे यात्रियों ने बस वाले की कोई मदद नहीं की। मनचले मारपीट किये और बस से कूद कर भाग गए। इस घटना का वीडियो बस में बैठे किसी यात्री ने बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलीम ने 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पर बस रोकी और घटना की शिकायत की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन लड़कों को थाने बुलाया।
सलीम ने बताया कि पुलिस ने चौकी में उस लड़कों और मुझे बैठा लिया और कहा कि आपस में समझौता कर लो। जान सलीम ने समझौते से इंकार कर दिया तो शिकायत बदलवा दी और और लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया।
संबंधित विषय:
Updated on:
02 May 2025 06:10 pm
Published on:
02 May 2025 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
