
आगरा के सिकंदरा में कारगिल चौराहे पर शुक्रवार को एक ज्वैलरी शोरूम में दो बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही वहां काम कर रही दो महिलाओं को गन प्वाइंट पर ले लिया और बैग में ज्वैलरी व कैश भरने लगे।
स्टाफ से जब बदमाशों ने मालिक के बारे में पूछा, तो जवाब मिला कि वे बाहर गए हैं। तभी उन्होंने लूट की शुरुआत कर दी और कर्मचारियों को धमकी दी कि कोई आवाज न करे, वरना गोली मार देंगे। जैसे ही बदमाश बाहर निकलने लगे, तभी शोरूम के मालिक योगेंद्र चौधरी एक्टिवा से पहुंचे और उनसे भिड़ गए।
शोरूम के बाहर ही दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक बदमाश ने योगेंद्र चौधरी की छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
कारगिल चौराहे के पास योगेंद्र चौधरी पश्चिम कूड़ी के राम इनक्लेव में रहते थे। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। घर से 600 मीटर दूरी पर ज्वैलरी का शोरूम है। उसी के बगल में इनका रेस्टोरेंट था।
DCP सोनम कुमार ने बताया-हमे जानकारी मिली कि किसी की हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे। उन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
02 May 2025 02:59 pm
Published on:
02 May 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
