27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागिन डांस करने के लिए हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Lakhimpur Kheri News : शादी में एक व्यक्ति ने डीजे पर नागिन डांस बजाने की मांग की। इसके बाद बारातियों और घराती भिड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Fight for Nagin Dance in Lakhimpur Kheri

बारातियों और घराती आपस में मारपीट करते हुए

लखीमपुर खीरी में नागिन डांस करने के लिए दूल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। यह मामला मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 16 मार्च को शफीक उर रहमान की बेटी की शादी, मोहल्ले के अरमान के साथ हो रही थी। वहां तमाम हिंदी गाने बजाए रहे थे। सभी डांस भी कर रहे थे।

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल
आचानक वहां दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्ष अपने घर से लाठी-डंडे निकाल लाए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजुद बारातियों और घरातियों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

नागिन डांस के लिए शुरू हुआ विवाद
मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस पूरे विवाद के पीछे नागिन डांस ही था। एक पक्ष ने डीजे पर नागिन डांस बजाने की मांग की। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: CM योगी के OSD की बेटी बताकर 13 लाख की ठगी, जानिए कैसे फंसाया जाल में?

शादी में मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही बाराती और घराती एक हो गए। ये मामला दोनों पक्षों ने आपस में निपटा भी लिया। किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग