नागिन डांस करने के लिए हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल
लखीमपुर खेरीPublished: Mar 18, 2023 06:07:50 pm
Lakhimpur Kheri News : शादी में एक व्यक्ति ने डीजे पर नागिन डांस बजाने की मांग की। इसके बाद बारातियों और घराती भिड़ गए।


बारातियों और घराती आपस में मारपीट करते हुए
लखीमपुर खीरी में नागिन डांस करने के लिए दूल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। यह मामला मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 16 मार्च को शफीक उर रहमान की बेटी की शादी, मोहल्ले के अरमान के साथ हो रही थी। वहां तमाम हिंदी गाने बजाए रहे थे। सभी डांस भी कर रहे थे।