3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौकी इंचार्ज के आवास पर मिली बेशकीमती अवैध लकड़ी

भीरा रेंज अफसर द्वारा बिजुआ चैकी प्रभारी के निवास पर छापा मारा गया। जिसमें सागौन की बेशकीमती इमारती लकड़ी भारी मात्रा में बरामद हुई

2 min read
Google source verification
lakhimpur news

लखीमपुर खीरी. हरियाली की सुरक्षा करना जहां एक तरफ वन विभाग का कर्तव्य है, वहीं अवैध कटान पर रोक लगाना कहीं ना कहीं पुलिस का भी दायित्व है। लेकिन जब खुद ही पुलिस अवैध कटान कराकर फर्नीचर बनाने लगे तो ऐसे में हरियाली की सुरक्षा कौन करेगा इस पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब मुखबिर की सूचना पर भीरा रेंज अफसर द्वारा बिजुआ चैकी प्रभारी के निवास पर छापा मारा गया। जिसमें सागौन की बेशकीमती इमारती लकड़ी भारी मात्रा में बरामद हुई। मौके पर तीन मिस्त्री भी पकड़े गए।

हालांकि चैकी इंचार्ज का कहना है कि वह एक माह से छुटटी पर हैं। वहीं भीरा एसओ द्वारा उक्त लकड़ी को नंबर एक का बताते हुए तीन माह पूर्व काटा गया रवन्ना वन विभाग को दिखाया गया है। फिलहाल डीएफओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की भीरा रेंज अफसर द्वारा खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थित बिजुआ चैकी इंचार्ज के निवास पर अचानक छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई में उनके निवास से भारी मात्रा में बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद हुई। मौके पर तीन मिस्त्री भी कार्य करते पाए गए, जो उस लकड़ी का चिरानकर डबल बेड बना रहे थे। छापा पड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बिजुआ चैकी पर मौजूद पुलिस स्टाफ वहां से रफूचक्कर हो गया। वहीं जब चैकी इंचार्ज मनोज कुमार से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह एक माह की छुटटी पर अपने घर आए हुए हैं। जब वह घर गए हुए हैं, तो आखिरकार उनका निवास कैसे खुला था और उसमें इतनी भारी मात्रा में लकड़ी व मिस्त्री कहां से आए। इस पर वह कोई जवाब नहीं दे सके। वहीं भीरा एसओ द्वारा तीन माह पूर्व जारी एक रवन्ना वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया, जिसकी जांच चल रही है।

मामले की जांट चल रही है

डीएफओ दक्षिण अनिल पटेल ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी को रेंज आफिस ले जाया गया है। जहां पूरे मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो कागज प्रस्तुत किया है, उसकी भी जांच हो रही है कि आखिर यह लकड़ी कहां पर चली गई और कहां से कट कर आई थी। उन्होंने पूरे मामले पर जांच के बाद ही कोई कार्रवाई किए जाने की बात कही है। वहीं लोगों का मानना है कि घटना के सामने आने के बाद अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग