
लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्राला और बोलेरो की टक्कर, दो की मौके पर मौत
यूपी में सड़क हादसों का दौर कम नहीं हो रहा है। रोजना ही तीन-चार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लखीमपुर जिले के थाना निघासन क्षेत्र में बोलेरो कार और सेमल की लकड़ी लदे ट्रैक्टर-ट्राला में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रमियाबेहड़ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसा थाना निघासन क्षेत्र में ढखेरवा-निघासन हाईवे मार्ग पर लखाही जंगलीनाथ शिव मंदिर के पास सोमवार देर शाम हुआ है।
बोलेरो से भिड़ गई ट्रैक्टर-ट्राला
लखीमपुर के निघासन क्षेत्र में ढखेरवा-निघासन हाईवे मार्ग पर लखाही जंगलीनाथ शिव मंदिर के पास निघासन क्षेत्र के गांव कठेरियनपुरवा निवासी महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू, राजपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, अविनाश सिंह तथा मोहम्मदी निवासी प्रमोद सिंह बोलेरो गाड़ी से सोमवार देर शाम लखीमपुर से अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी ढखेरवा-निघासन हाईवे मार्ग पर ग्राम लखाही के जंगलीनाथ शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे सेमल की लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर-ट्राला से बोलेरो भिड़ गई।
जबरदस्त टक्कर, 2 की मौके पर मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बोलेरो चालक महेंद्र सिंह (35 वर्ष), राजपाल सिंह (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण पाल सिंह, अविनाश सिंह और प्रमोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बोलेरो रोड के दक्षिण और ट्रैक्टर-ट्राला रोड के उत्तर गहरे नाले में पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी रमियाबेहड़ भेजवाया गया। वहां घायलों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Published on:
18 Oct 2022 01:45 pm

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
