18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakhimpur: 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, घर के बाहर खेल रही थी, आरोपी गिरफ्तार

Neighbor raped 4 year old Innocent girl child लखीमपुर में घर के सामने खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। डॉक्टरों ने पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
लखीमपुर में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (फोटो सोर्स- पत्रिका)

फोटो सोर्स- पत्रिका

Neighbor raped 4 year old Innocent girl child लखीमपुर में 4 साल के मासूम बच्ची घर के सामने खेल रही थी। जिसे पड़ोस का रहने वाला युवक उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दर्द से रोती बिलखती बच्ची को आरोपी घर छोड़ने आया तो लोगों ने रोने का कारण पूछा। इस पर आरोपी ने बताया कि गिर गई थी और मौके से भाग गया। ‌घर वालों ने जब गौर से देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसकी जानकारी पुलिस को देकर परिजन मासूम को लेकर अस्पताल गये। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।‌‌ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।‌ घटना मझगई थाना क्षेत्र की है।

घर के सामने खेल रही बच्ची को उठा ले गया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के मझगई थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस का रहने वाला युवक घर के सामने खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची को अपने साथ उठा ले गया। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर बच्ची को अपने साथ ले जाता था। बीती रात 8:00 बजे युवा के बच्ची को अपने साथ लेकर आया जो रो रही थी रोने का कारण पूछने पर युवक ने बताया कि बच्ची गिर गई थी। ‌इसके बाद हुआ चला गया। ‌

मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया

बच्ची का रोना बंद नहीं हो रहा था। गौर से देखने पर जानकारी हुई कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है।‌ नाजुक स्थान से खून निकल रहा था। यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई चक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर रावत देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?

परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। अपनी तहरीर में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग