
भाजपा विधायक का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे सभी दल के लोग
लखीमपुर खीरी. पूर्व मंत्री एवं निघासन विधायक रामकुमार वर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह लखीमपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचा। जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ उनके पैतृक गांव विकासखंड मितौली के ग्राम उदय हरा पहुंचा। जहां प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कारागार राज्य मंत्री जय सिंह, सांसद अजय मिश्र टेनी, राज्य सभा सदस्य रवि प्रकाश वर्मा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी सहित भारी संख्या में पहुंचे। इनके अंतिम संस्कार में सभी दल के लोग शामिल हुए।
प्रदेश स्तरीय नेताओं एवं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, सीडीओ रवि रंजन, सीएमओ मनोज अग्रवाल के साथ ही हजारों की संख्या में उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ने दी। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जब तक सूरज चांद रहेगा राजकुमार तेरा नाम रहेगा के लगे नारे
बता दें कि पांच बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके मौजूदा निघासन विधायक पटेल रामकुमार वर्मा का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। लखनऊ स्थित उनके निवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी थी। सोमवार की सुबह पटेल राम कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर जनपद लखीमपुर लाया गया, जहां उनका पार्थिव शरीर जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन हेतु रखा गया। अंतिम दर्शन में कार्यकर्ताओं की भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीएम एसपी ने भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उनका पार्थिव शरीर विकासखंड मितौली के ग्राम उदारा उनके पैतृक गांव ले जाया गया। उनके निवास पर रामकुमार वर्मा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया। 'जब तक सूरज चांद रहेगा रामकुमार तेरा नाम रहेगा' के नारों से अंतिम यात्रा गूंज उठी
सभी दलों के लोग शामिल हुए अंतिम संस्कार में
दिवंगत पटेल राजकुमार के अंतिम संस्कार में भाजपा से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कारागार मंत्री जय सिंह, सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री दिनेश तिवारी, पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल व भाजपा के अन्य तमाम बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी, हिमांशु पटेल सहित कांग्रेस से पूर्व सांसद जफर अली नकवी प्रहलाद पटेल सहित तमाम कांग्रेसी वहां नजर आए। वहीं बसपा के भी कई नेता व कार्यकर्ता अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
Published on:
02 Oct 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
