
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव
मिर्ज़ापुर. शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के मंडल प्रभारी और जिलाध्यक्ष कि घोषणा होने के बाद सबसे ज्यादा हड़कम्प इन दिनों समाजवादी पार्टी में मची हुई है। सपा के कई पदाधिकारी शिवपाल के मोर्चे में शामिल होने के लिए पार्टी से इस्तीफा देकर मोर्चे का दामन थाम रहे हैं। अब शिवपाल की पार्टी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए जिला समाजवादी पार्टी के जिला सचिव के मोर्चे में शामिल होने का दावा किया है।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा धीरे धीरे जिले में सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की मंडल प्रभारी जय सिंह और जिलाध्यक्ष श्याम नारायण यादव जिले का दौरा कर समाजवादी पार्टी के उन उपेक्षित कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है। वो ऐसे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं जो समाजवादी पार्टी की वर्तमान नीतियों से नाराज चल रहे हैं। मोर्चा के नेताओं को इसका फायदा भी मिल रहा है। कोन ब्लाक में बैठक के दौरान मोर्चे के मंडल प्रभारी जय सिंह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिव कन्हैया यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर मोर्चे का दामन थाम लिया है।
इसके अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य पिंटू मिश्रा ने भी मोर्चे के साथ जाने का फैसला किया है। बैठक के दौरान अजय यादव, जमील खान व भू निषाद सहित दर्जनों भर लोगो ने शिवपाल यादव के मोर्चा के नेताओं के साथ जाने के लिए सहमति दी है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय मे शिवपाल यादव से जुड़े जिले के कई बड़े कद्दावर नेता भी जल्द ही मोर्चे के साथ खड़े नजर आ सकते हैं। दबी जुबान से ही सही समाजवादी पार्टी के नेता भी मान रहे कि शिवपाल के मोर्चे कि सक्रियता पार्टी को नुकसान पहुचा रही है।
हालांकि अभी भी बहुत से नेता व कार्यकर्ता इतंजार करने के विकल्प को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। उन्हें अभी भी उम्मीद है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बीच का कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे। फिलहाल शिवपाल यादव ने बड़ा सियासी दांव खेल कर सपा को झटका देते हुए सपा के दो चेहरों को मैदान में उतरा है, जिनकी गिनती जिले में जमीनी व जनाधार वाले नेता में होती है।
By Suresh Singh
Updated on:
02 Oct 2018 01:35 pm
Published on:
02 Oct 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
