
अब व्हाट्सएप्प की मदद से अफवाहों पर नजर रखेगी पुलिस, बनाए गए ग्रुप
लखीमपुर खीरी. अक्सर छोटी-मोटी अफवाहों से स्थिति गंभीर हो जाती है और नौबत दंगा-फसाद तक आ जाती है। ऐसे में पुलिस के लिये स्थिति को नियंत्रड में करना बेहद मुश्किल हो जाता है। कुछ अराजक तत्वों की वजह से न सिर्फ कस्बे का माहौल खराब होता है, बल्कि आस-पास के इलाकों में भी तनाव की स्थिति पैसा हो जाती है और फिर इस तनाव से निपटने के लिये पुलिस को सख्ती के रुख का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये डीजीपी के आदेश पर जिले के मैगलगंज इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों, आरक्षियों और होमगार्ड जवानों के साथ को मीटिंग की। मीटिग में डिजिटल वॉलंटियर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जाने पर चर्चा की।
बनाया गया व्हाट्सएप्प ग्रुप
इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि डीजीपी के आदेश के मुताबिक थाना स्तर पर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें सभी उपनिरीक्षक, होमगार्ड, पत्रकार, ग्राम के मौजूदा प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रमुख व्यापारी, एएनएम, डॉक्टर, शिक्षक प्रधानाचार्य, सेना के भूतपूर्व सैनिक, पुलिस, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, कोटेदार, मंदिर के पुजारी, मौलवी, सिविल डिफेंस क्षेत्र के सम्मानित लोगों को जोड़ा जाएगा। इस ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस ग्रुप के एडमिन मितौली सीओ और प्रभारी निरीक्षक रहेंगे। इस ग्रुप की मीटिंग के दौरान चौकी प्रभारी फतेहपुर उपेंद्र सिंह, औरंगाबाद चौकी प्रभारी अशोक कुमार, ऐसी विनोद यादव, आरक्षी रईस अहमद, संजीत सिंह, होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को खतरा, मांगी गई पुख्ता सुरक्षा
Published on:
25 Jul 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
