18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के खिलाफ किया धरना प्रर्दशन, उठाई ये मांगे

विकास खण्ड पसगवां क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया।

2 min read
Google source verification
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के खिलाफ किया धरना प्रर्दशन, उठाई ये मांगे

प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के खिलाफ किया धरना प्रर्दशन, उठाई ये मांगे

लखीमपुर-खीरी. विकास खण्ड पसगवां क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया। शिक्षक नेता पवन मिश्र जिला उपाध्यक्ष/ब्लॉक सयोंजक पसगवां उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व मे प्रेरणा ऐप के खिलाफ मैगलगंज स्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर खंड शिक्षा अधिकारी पसगवां को ज्ञापन दिया।

जानें पूरा मामला

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैगलगंज मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों के द्वारा प्रेरणा ऐप के विरोध में दो बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं सोहन पाल के द्वारा प्रेरणा ऐप से सम्बंधित तकनीकी व व्यावहारिक समस्यों से शिक्षकों को अवगत कराया और व खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा को पवन मिश्र के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर उर्मिला रस्तोगी, प्रकाश बाजपेई, प्रमोद अवस्थी, महेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, सोहन पाल, जय सिंह, संजीव पाण्डेय, विजय मिश्र, क्षमा गौतम, अंजू, अनीता, रैना कश्यप समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

वहीं गोला में प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ब्लाक संसाधन केंद्र पर पर किया। इस दौरान विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई बांकेगंज के अध्यक्ष आशुतोष गिरि ने कहा कि शिक्षकों की मांग है कि बेसिक शिक्षा ही नहीं प्रदेश के समस्त विभागों के लोग भी प्रेरणा एप पर हाजिरी लगाएं। सरकार जब तक हमारी मांगे, टेबलेट की उपलब्धता, नेट कनेक्शन एवं स्कूलों की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करती तब तक हम प्रेरणा ऐप का विरोध करते रहेंगे।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मंत्री विपिन कुमार वर्मा का कहना है कि जब तक प्रेरणा एप में सुधार और शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं होगा, तब तक प्रेरणा एप का पूरी तरह विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के अन्त में शिक्षकों ने बीएसए को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। धरने को रिजवानुल, नीरज सैनी, अनिरूद्व, चक्रपाणि, कपिल त्यागी आदि ने सम्बोधित किया। संचालन अवधकिशोर ने किया। इस मौके पर रचना पाण्डे, उपाशन शुक्ला, यादकी यदुवंशी, सोमवती, आदेश कुमार, बच्चू लाल, कृष्ण सेवक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा निदेशालय, मुख्यमंत्री योगी से चाहते हैं यह आश्वासन, 12 को होनी है सुनवाई