
School Holiday Extended: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सर्दी और शीतलहर के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से मिले निर्देश के बाद अवकाश की घोषणा हुई है। यह आदेश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए है।
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने 7 जनवरी को छुट्टी का आदेश जारी किया। साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को आदेश का पालन करने का निर्देश भी जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी बोर्डों के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। अगर किसी स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है तो वहां स्टूडेंट को बुलाने की अनुमति दी गई है।
घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गलन और पाले ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि 10 और 11 जनवरी को बारिश के आसार है। इससे कोहरा तो कम हो जाएगा, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Updated on:
08 Jan 2025 02:53 pm
Published on:
08 Jan 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
