
पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल हुए।
ललितपुर में व्यापारी के मुनीम से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है जबकि क्षेत्राधिकारी नगर और शहर कोतवाल के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल बदमाशों की तलाश में बिरधा चौकी क्षेत्र चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सीओ सिटी और शहर कोतवाल के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी है।
वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हुए हैं। इनकी पहचान ग्राम मसौर कलां निवासी दिनेश, प्रीतम और नरेंद्र के रूप में की गई है। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
व्यापारी से की थी लूटपाट
एसपी ने बताया कि इन लोगों ने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को व्यापारी के मुनीम से पैसों से भरा बैग लूटा था। इनके पास से लूट का चार लाख 21 हजार रुपये नकद भी बरामद हुआ है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
Updated on:
18 Oct 2023 07:08 pm
Published on:
18 Oct 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
