28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह रे Yogi सरकार के अधिकारी: 70 साल के बुजुर्ग ने रोते हुए कहा “साहब, मैं कल भी जिंदा था, आज भी जिंदा हूँ लेकिन..

उत्तर प्रदेश में अपनी पेंशन बहाली के लिए एक बूढ़ा पिछले दो साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। सर्वे के दौरान हुई कर्मचारियों की लापरवाही से वृद्ध को मृत घोषित करने पर पेंशन बंद हो गई थी।

2 min read
Google source verification
Sahab Main Zinda Hoon Symbolic Photo of Lalitpur Pensioner

Sahab Main Zinda Hoon Symbolic Photo of Lalitpur Pensioner

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला मुख्यालय से दूर विंध्याचल पर्वत श्रंखला की तलहटी में बसे एक गांव का ग्रामीण पिछले 2 वर्षों से अधिकारियों की इसलिए परिक्रमा कर रहा है कि उसे कर्मचारियों ने एक सर्वे के दौरान मृत घोषित कर दिया था। जिससे उसकी पेंशन बंद हो गई और उसकी अजीबिका का साधन भी रुक गया। तब से लेकर अब तक कितने ही अधिकारी आए और चले गए, लेकिन वह आज तक दस्तावेजों में जिंदा नहीं हो सका। हकीकत में वह है जिंदा अधिकारियों के सामने कई बार उपस्थित हो चुका है।

समाधान दिवस में फिर से बोला मैं ज़िंदा हूँ साहब

बृद्ध ने एक बार फिर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने जिंदा होने का सबूत प्रमाण पत्र देने की मांग उठाई। जबकि जिन कर्मचारियों ने उसे दस्तावेजों में मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद करवा दी, आज तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। हालांकि यह जनपद का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कभी कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें पीड़ित लगातार अधिकारियों की परिक्रमा करते हुए दिखाई दिए हैं । कर्मचारियों की लापरवाही का मामला तहसील पाली के अंतर्गत ग्राम बंट का है।

ललितपुर की पाली तहसील में बड़ा खेल

शनिवार को जनपद की तहसील पाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी आलोक सिंह पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के साथ सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे जब समाधान दिवस में जन सुनवाई चल रही थी तभी गांव का एक बूढ़ा बुजुर्ग व्यक्ति अपने हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर जिला अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुआ।

ज़िंदा हूँ मैं, ज़िंदा होने का प्रमाण पत्र दे दो

जिसने जिला अधिकारी को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि "साहब...... हम कल भी जिंदा थे... और आज भी जिंदा है, पिछले कई सालों से मुझे वृद्धा पेंशन मिल रही थी जिससे मेरी गुजर बसर हो रही थी। मगर करीब दो बर्ष पूर्व जांच के दौरान आपके कर्मचारियों ने हमें मृत घोषित कर दिया.... अब तो हमें जिंदा होने का प्रमाण पत्र दे दो साहब ताकि हमारी बृद्धा पेंशन फिर वहाल हो सके" यह गुहार लगाई तहसील पाली के ग्राम बंट निवासी करीब 70 बर्ष के बुजुर्ग बाबू खां पुत्र जुम्मन खां ने। उसने यह भी अवगत कराया कि पिछले करीब 2 वर्षो से अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए वह कई अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है। मगर उसे आज तक कोई जिंदा साबित नहीं कर सका जबकि वास्तव में वह आपके सामने जिंदा खड़ा हुआ है। उसने यह भी बताया कि उसे 2020 के पहले उसकी वृद्धा पेंशन से सुचारू चल रही थी जिससे वह अपनी गुजर-बसर चला रहा था , लेकिन आपके ही किसी जांच अधिकारी की एक रिपोर्ट ने मुझे मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया।

घूसखोरी और लापरवाही से हर योजना में देरी

लेकिन ऐसे मामलों में अक्सर देखा गया है कि जिन अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ऐसे लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ता है, जबकि वास्तव में उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती, यदि उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो तो फिर ऐसे मामलों में लगाम लगाई जा सकती है। हालांकि यह जनपद का कोई पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं।

यह भी पढे: काशी का लंगड़ा, लखनऊ का दशहरी आम दुनिया में सबसे खास, सबसे मीठा कौन? कौन है नवाब

Story Loader