24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर के बाद अखिलेश ने इन मुद्दों के साथ घेरा बीजेपी को, गठबंधन पर भी दी हिंट

देश में दो मुद्दे महत्वपूर्ण चल रहे हैं जिनमें से पहला है राम मंदिर मुद्दा और दूसरा है उत्तर प्रदेश का महागठबंधन

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh yadav

राम मंदिर के बाद अखिलेश ने इन मुद्दों के साथ घेरा बीजेपी को, गठबंधन पर भी दी हिंट

ललितपुर. देश में दो मुद्दे महत्वपूर्ण चल रहे हैं जिनमें से पहला है राम मंदिर मुद्दा और दूसरा है उत्तर प्रदेश का महागठबंधन। एक ओर राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी मंदिर मुद्दे पर घिरी हुई है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर सभी दल अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।

मंदिर, रोजगार और गठबंधन पर अखिलेश के बोल

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव समीपवर्ती मध्यप्रदेश के अशोकनगर जनपद से चुनावी जनसभा को संबोधित कर ललितपुर के राजघाट तालबेहट होकर लखनऊ वापस लौट रहे थे। तालबेहट के निकट रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने से उनका काफिला वहां पर रुक गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मंदिर मुद्दे, रोजगार और गठबंधन पर बयान दिया।

जरूर होगा महागठबंधन

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म और जाति में झगड़ा कराना चाहते हैं जबकि इस समय देश विकास चाहता है। यहां पर विकास हो, बेरोजगारों को नौकरियां मिले, रोजगार के अवसर मिलें, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं होना चाहिए जबकि बीजेपी के लोग मंदिर मुद्दा उछाल रहे हैं। वहीं महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश में जो चुनाव हुए हैं, उसमें गोरखपुर का चुनाव मुख्यमंत्री का चुनावी लोक सभा क्षेत्र था। केरना में क्या हुआ आप सभी जानते है। मध्य प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं। मध्य प्रदेश के चुनाव खत्म होते ही यूपी में नई चुनावी रणनीति देखने को मिलेगी। गठबंधन किस तरीके से बनेगा यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी महागठबंधन जरूर बनेगा।