28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर में बनेगा बड़ा दवा पार्क, प्रोजेक्ट में यूपी सरकार देगी एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान, यूपीसीडा तैयार करेगी डीपीआर

- दो हजार एकड़ में होगी दवा पार्क की स्थापना - प्रोजेक्ट से रोजगार के नए अवसर

2 min read
Google source verification
ललितपुर में बनेगा बड़ा दवा पार्क, प्रोजेक्ट में यूपी सरकार देगी एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान, यूपीसीडा तैयार करेगी डीपीआर

ललितपुर में बनेगा बड़ा दवा पार्क, प्रोजेक्ट में यूपी सरकार देगी एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान, यूपीसीडा तैयार करेगी डीपीआर

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में योगी सरकार बल्क ड्रग पार्क का निर्माण करेगी। इसे लेकर प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ये पार्क दो हजार एकड़ में बनाया जाएगा। इसके तहत राज्य सरकार ने उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को यूपी में पार्क की स्थापना का लक्ष्य दिया है। ललितपुर में पार्क की स्थापना के लिए पशुपालन विभाग की ओर से 16 एकड़ जमीन दी गई है। डीएम ने भी इस भूमि को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दे दिया। इसके अतिरिक्त 400 एकड़ और भूमि वहां ली जाएगी। बता दें कि पार्क की स्थापना के लिए यूपी सरकार एक हजार करोड़ रुपये का अनुदान देगी।पार्क में इसी राशि से सड़क, बिजली, सीवर, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

चार सितंबर तक तैयार हो डीपीआर

उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब ललितपुर में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के लिए खुद ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण ने कंसलटेंट नामित करने के लिए 22 अगस्त तक टेंडर मांगे थे, लेकिन एक भी कंपनी नहीं आई। लेकिन क्योंकि पांच सितंबर तक डीपीआर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपना है, इसलिए चार सितंबर तक हर हाल में डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बता दें कि पार्क की स्थापना के लिए डीपीआर बनाने के लिए 22 अगस्त को टेंडर मांगा गया था और 24 अगस्त तक करार की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। लेकिन किसी कंपनी के आगे न आने से समय से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। ऐसे में पार्क निर्माण की जिम्मेदारी प्राधिकरण ने पहले से ही तैनात कंपनी ईएंडवाई को दे दी। कंपनी के काम को मॉनिटर करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में समय-समय पर पार्क निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। कमेटी में एजीएम मनीष लाखा, डीजीएम आरएस यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर राकेश झा, क्षेत्रीय प्रबंधक झांसी गिरीश शाक्य और आगरा के अधिशासी अभियंता शामिल हैं।

रोजगार के नए अवसर

प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से जनपद में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। योगी सरकार की मंशा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिये रोजगार के साधनों को भी ध्यान में रखा जाए। इससे बेरोजगारी पर लगाम लगेगी।

गौरतलब है कि ललितपुर के सैदपुर गांव के राजकीय पशुधन व कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए अपर मुख्य सचिव से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा प्रमुख बिन्दु जैसे-सडक़ परिवहन, वायु परिवहन व्यवस्था, विद्युत पावर, ड्राई पोर्ट, भूमि उपलब्धता उद्योगों को मिलने वाली सुविधा पानी की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी यागेश कुमार शुक्ल के साथ मंथन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, सैदपुर गांव में कृषि प्रक्षेत्र की दो हजार एकड़ कुल भूमि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में ड्रग पार्क की स्थापना के लिए भी सैदपुर में 50 से 70 एकड़ भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव कराया गया है।

ये भी पढ़ें:हरदोई में ट्रिपल मर्डर, ईंट-पत्थर से कूचकर आश्रम संचालक, पत्नी और बेटे की हत्या