
प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली करने वालों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कम्प
ललितपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थियों से बिचैलियों द्वारा पैसे लिए जाने की प्राप्त शिकायत की जांच जिलाधिकारी के निर्देशन पर परियोजना निदेशक डूडा, ललितपुर द्वारा की गई। जांच आख्या में सामने आया कि लखनलाल पुत्र नत्थू निवासी वार्ड नं0 1 महरौनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी इमरत तनय बाबूलाल निवासी पुराना सौजना रोड, महरौनी से 30 हजार रुपए लिए गए हैं तथा 10 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की जा रही है।
इसके साथ ही रवि के मो0नं0 6306084094 द्वारा लाभार्थी श्रीमती संतोष पत्नी रामचरन निवासी वार्ड नं0 4 नेहरुनगर ललितपुर से 08 हजार रुपए लिए गए हैं। ठीक इसी प्रकार उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अन्य मामलों में भी योजनांतर्गत धन की उगाही की जा रही होगी। अतः उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने लखनलाल पुत्र नत्थू निवासी वार्ड नं0 1, महरौनी ललितपुर एवं रवि मो0नं0-6306084094 के विरुद्ध थाना कोतवाली ललितपुर में तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिये।
ज्ञातत्व है कि जिलाधिकारी के समक्ष बहुत दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवास दिलाने के नाम पर 20 से 30 हजार रुपए लिये जाने की शिकायतें आ रही थीं, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा को दलालों को चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी दशा में किसी भी दलाल को बक्शा न जाए, बल्कि अभियान चलाकर दलालों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ अभियोग चलाएं।
Published on:
27 Jul 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
