10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फैनी तूफान की दस्तक उत्तर प्रदेश में, अब तक पांच की मौत

फैनी तूफान ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है

2 min read
Google source verification
feni

फैनी तूफान की दस्तक उत्तर प्रदेश में, अब तक पांच की मौत

ललितपुर. फैनी तूफान ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। तूफान के कारण ललितपुर का मौसम अचानक परिवर्तन हो गया। 3 मई को शाम लगभग 3 बजे से जनपद के तापमान में गिरावट आई पर शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए जिससे जनपद के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

फैनी का असर यूपी में

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया कि समुद्री तट उड़ीसा की तरफ से फैनी तूफान उठा रहा है जिस कारण बादलों के साथ कहीं कहीं वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जनपद में फैनी तूफान का असर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। रात लगभग 8 बजे तक जनपद का तापमान 45 डिग्री से गिरकर लगभग 32 डिग्री तक आ गया। तापमान में गिरावट के चलते मौसम में भी नमी आई है, जिससे उसमें गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की।

इस बारे में ठेकेदार प्रदीप जैन द्वारा बताया गया कि वह पूरे दिन गांव-गांव घूमते रहते हैं। जनपद में बहुत तेज धूप थी और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा था। ऐसे में मौसम में आए अचानक बदलाव से भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। शाम होते-होते जनपद में तेज हवाएं चलने लगीं एवं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया। लोगों ने भी अपनी सुरक्षा की पूरे इंतजाम कर लिए हैं।

5 लोगों की मौत

पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी बारिश से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चंदौली और सोनभद्र जिले में फैनी की दस्तक से अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार की मौत हो गई। वहीं पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई व नौ लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: फैनी तूफान को लेकर अलर्ट, यूपी में 4 की मौत, सीएम योगी ने कहा-मेरी प्रार्थना यहां के नागरुकों के साथ