
'अनलॉक' ने बढ़ाई किसानों की उम्मीद, लगातार नुकसान के बाद अब मिल सकता है मुनाफा
ललितपुर. कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण से फैलने वाली महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद सब्जी किसानों की हालत काफी खराब हो गई थी। लगातार ढाई महीने तक लॉक डॉउन चलता रहा जिससे किसानों की सब्जियां स्थानीय सब्जी मंडी में मिट्टी के भाव बहुत ही कम दामों पर बिकती रही जिससे उनकी लागत ही नहीं निकल पा रही थी। लेकिन अब सरकार ने प्रदेश में कहीं भी जाने की इजाजत दी है। साथ ही लॉकडाउन को खत्म करने की सशर्त मंजूरी दी है। इससे सभी किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
किसानों को उम्मीद जागी है कि सरकार के इस नियम से उन्हें सब्जी व्यापार और उसकी खेती करने में पहले की अपेक्षा अब मुनाफा होने की उम्मीद है। किसानों ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद सब्जियां 1 रुपये से लेकर 5 रुपये किलो तक बिक रही थी जिससे उनकी लगत नहीं निकल पा रही थी और वह सब्जियां मंडी में ले जाने की वजह खेतों में एक तरफ गड्ढे में फेंक दिया करते थे। लेकिन अब जब सरकार ने सशर्त लॉकडाउन खोल दिया है तो अब उन्हें उम्मीद जागी है कि उनकी सब्जियां ऊंचे दामों पर देखेंगे और उन्हें मुनाफा भी होगा।
किसानों को मुनाफे की उम्मीद
इस समय सब्जी किसानों द्वारा भिंडी, तोरई, लौकी, टिंडा, टमाटर, हरी मिर्ची, हरी धनिया के साथ-साथ कई अन्य सब्जियों की खेती की जा रही है। इससे पहले आवागमन सुचारू न हो पाने के कारण वह अपनी सब्जियां बेचने बाहर नहीं ले जा पा रहे थे जिससे उन्हें लगातार घाटा हो रहा था। अब अनलॉक-1 में किसानों में मुनाफे की उम्मीद जागी है।
Published on:
02 Jun 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
