28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरने से गई चार जानें, बिजली विभाग पर खड़े हो रहे सवाल

- पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से घटना घटित होने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
1_6.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ललितपुर. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सड़क के ऊपर से निकले हाईटेंशन तार के टूटकर सड़क पर गिरने से उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति के साथ गाय भैंस और बछड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी और विधुत विभाग की लापरवाही से यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

हाल ही में ताजी घटना थाना बानपुर क्षेत्र की स्थानीय कस्बा उदय रोड की है। बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां पर सड़क निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें मानक पूरे नहीं किए गए और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कर यूं ही छोड़ दिया गया जिससे यहां पर जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है । इसके साथ ही यहां पर ना तो नालियों का निर्माण किया गया और यहां की पुलिया भी क्षतिग्रस्त है जिस कारण पानी नहीं निकल पाता। इतना ही नहीं यहीं पर एक विद्युत पोल भी खड़ा हुआ है जिस पर जर्जर हालत में हाईटेंशन लाइनें बंधी हुई है जो कभी भी टूट कर अचानक किसी के भी ऊपर गिर जाती है।

ऐसी ही एक घटना उस समय घटित हुई जब कस्बे का ही रहने वाला हरविंद्र पुत्र दामोदर विश्वकर्मा सड़क किनारे खड़ा हुआ था और वहीं पर एक गाय एक बछड़ा और एक भैंस भी खड़ी हुई थी। तभी अचानक हाईटेंशन लाइन ऊपर से टूट कर नीचे गिरी जिसकी चपेट में उक्त चारों आ गए जिससे करंट लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई।