31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप

Husband does Suicide Wife put Allegations on Villagers- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भीकमपुर में गांव के ही दबंग पिंटू राजा अपने दो साथियों के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। तभी वहां पर गांव का ही अनरथ नामक एक व्यक्ति पहुंचा और उन लोगों के साथ दारू पार्टी में शामिल हो गया। इस दौरान पिंटू राजा के साथ मौजूद दो दबंगों का विवाद अनरथ के साथ हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Husband does Suicide Wife put Allegations on Villagers

Husband does Suicide Wife put Allegations on Villagers

ललितपुर. Husband does Suicide Wife put Allegations on Villagers. थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भीकमपुर में गांव के ही दबंग पिंटू राजा अपने दो साथियों के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। तभी वहां पर गांव का ही अनरथ नामक एक व्यक्ति पहुंचा और उन लोगों के साथ दारू पार्टी में शामिल हो गया। इस दौरान पिंटू राजा के साथ मौजूद दो दबंगों का विवाद अनरथ के साथ हुआ। जिसके बाद तीनों लोगों ने मिलकर एक राय होकर गांव में ही सरेआम उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट भी की। उक्त घटना के बाद पीड़ित काफी क्षुब्ध था और उसने उसने अपने घर आकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त घटना के संबंध में मृतक की पत्नी फूला बाई ने थाना गिरार पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें उसने अपने पति की मौत का जिम्मेदार पिंटू राजा के साथ दो अन्य लोगों को ठहराया। थाना गिरार पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 323 व 306 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें: लड़की के साथ छेड़छाड़, आरोपी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें: ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका ने ललितपुर में मृतक किसानों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस

Story Loader