20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी-ललितपुर टोल संचालन की कमान एजिस के हाथों

मोटरवे और टोल संचालन में वर्ल्ड लीडर एजिस को 30 साल के लिए एनएच-44 के झांसी-ललितपुर पर टोलिंग संचालन की जिम्मेदारी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
NHAI

NHAI

ललितपुर. मोटरवे और टोल संचालन में वर्ल्ड लीडर एजिस को 30 साल के लिए एनएच-44 के झांसी-ललितपुर पर टोलिंग संचालन की जिम्मेदारी मिली है। सिंगापुर आधारित फंड क्यूब हाईवेज़ ने एजिस को झांसी-ललितपुर मार्ग पर टोलिंग के लिए दो कॉंट्रैक्ट सौंपे हैं। एनएच-44 मोटरवे, जो उत्तरप्रदेश में झांसी को ललितपुर से जोड़ता है, उत्तर-दक्षिण काॅरीडोर में प्रमुख लिंक है। यह वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा निर्माणाधीन मोटरवे प्रोजेक्ट है।

ये भी पढ़ें- कानपुरः डंपर ने महिला को रौंदा, हुई मौत, भड़के ग्रामीणों नें फूंके 3 डंपर, पुलिस चौकी को भी लगाई आग

नवम्बर 2014 और मार्च 2012 के बाद से इस प्रोजेक्ट का टोल संग्रहण का अच्छा ट्रैक रिकाॅर्ड है, जो यात्री एवं कमर्शियल टैंफिक का अनुकूल संयोजन है। एजिस, मोटरवे एवं टोल संचालन में विश्वस्तर पर अग्रणी है। इसे प्रमुख झांसी-ललितपुर मार्ग पर दो टोल प्लाज़ा (प्रत्येक 8 लेन) के प्रबन्धन एवं संचालन के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के 20 जिलों में कोविड का संक्रमण ज़ीरो, नहीं मिले नए रोगी