24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर : थाने में ही नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज प्रयागराज से गिरफ्तार

Lalitpur Gang Rape ललितपुर जिले के पाली में थाने के अंदर ही नाबालिग से रेप की सनसनीखेज वारदात के मामले में आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व ललितपुर के पाली में थाने के अंदर ही बलात्कार पीडि़ता एक नाबालिग से थाने के अंदर ही रेप के सनसनीखेज मामले में एसओ सहित पूरे थाने को निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
up police

police

ललितपुर जिले के पाली में थाने के अंदर ही नाबालिग से रेप की सनसनीखेज वारदात के मामले में आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व ललितपुर के पाली में थाने के अंदर ही बलात्कार पीडि़ता एक नाबालिग से थाने के अंदर ही रेप के सनसनीखेज मामले में एसओ सहित पूरे थाने को निलंबित कर दिया गया है। अब दो की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कानून व्यवस्था के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। स्थानीय जनता के आक्रोश से निपटने के लिए थाने की सुरक्षा के लिए अन्य थानों की पुलिस भेजी गयी है।

एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर ने इस घटना में पाली थाने के कोतवाल समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार को सौंपी गयी है। इंस्पेक्टर और नाबालिग की मौसी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर फरार है। दो आरोपी गिरफ्तार है।

मौसी समेत 6 पर केस दर्ज

एक नाबालिग के साथ हुए बलात्कार मामले की रिपोर्ट लिखाने लड़की को लेकर उसकी मौसी थाने गयी थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने फरियाद सुनने के लिए थाना परिसर स्थित आवास में बुलाया और रेप किया। बाद में इसकी शिकायत एसपी निखिल पाठक से की गयी। तब इंस्पेक्टर और मौसी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। लड़की को चार लोग 22 अप्रैल को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए थे। वहां उसके साथ दुराचार हुआ था। इस मामले में रिपोर्ट लिखाने उसकी मौसी आयी थी।

यह भी पढ़ें : डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

30 अप्रैल को नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया। जहां काउंसलिंग में उसने घटना बताई। बाद में शिकायत पर एसपी निखिल पाठक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

चन्दन, राजभान, हरिशंकर, महेन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज व मौसी गुलाबबाई के खिलाफ अपहरण, गैगरेप, साजिश आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सियासत शुरू

अब इस केस में सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पीडि़ता से मिलने ललितपुर जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तीखा तंज कसा है। और पूछा है कि महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं तो शिकायत लेकर जाएंगी कहां ?