ललितपुर. कोई व्यक्ति अगर कोई भी कार्य मन लगाकर करे और उसे उस कार्य के लिए उत्कृष्ट पारितोषक मिल जाय तो कितना अच्छा लगता है यह सिर्फ वही व्यक्ति जान सकता है और अगर उसी कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिल जाय तो बहुत ही गौरव की बात है। ऐसा ही एक वाकया ललितपुर जनपद में देखने को मिला जब जनपद के एक व्यक्ति ने इस हस्तशिल्प से 18वीं सदी का देव स्तम्भ बनाया और इस देवस्तम्भ को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया।