18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह चल रही है काउंटिंग, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ीं

निकाय चुनाव में मतदान के बाद आज नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्षों सहित वार्डों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification
nagar nikay 2017

ललितपुर. निकाय चुनाव में मतदान के बाद आज नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्षों सहित वार्डों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। मतदान खत्म होने के दिन से ही वोटों की गिनती को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी रही हैं। इस निकाय चुनाव में मतदाता अंत तक खामोश रहे जिसका परिणाम यह रहा कि निकाय चुनाव की दिशा और दशा समझने में जानकारों को पसीने छूट रहे थे।

ललितपुर में जहां राजनैतिक दलों ने ताकत झोंक दी है तो दूसरी ओर निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने भी सभी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। जनपद में यह निकाय चुनाव शुरू से ही त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। मतगणना को लेकर सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की तैयारियां मुस्तैद दिखीं। प्रत्याशियों के समर्थक और एजेंट भी अपने-अपने हिसाब से समीकरणों पर चर्चा करते दिखे।

वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है लेकिन अभी तक किसी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। बैलेट पेपर की गिनती से पूर्व उसे व्यवस्थित करने का भी काम चल रहा है। ललितपुर शहर क्षेत्र की मतगणना 60 टेबिलों पर , महरौनी में 6 एवं तालबेहट व पाली में 4-4 टेबिलों पर होगी। हर राउंड के परिणाम माइक से घोषित किये जाने की व्यवस्था की गई है।

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के मतगणना स्थल तक पहुंच नही सकता है । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं ।

यह भी पढ़ें - एचआईवी की चपेट में हैं यूपी के 123000 से अधिक लोग

यह भी पढ़ें - सीएम आवास पर ली सेल्फी तो जाना पड़ेगा जेल

यह भी पढ़ें - खुलेआम बिक रही है रानी लक्ष्मी बाई पर लिखी गई विवादित किताब