28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफियाओं के अवैध खनन के कारण मजदूर की हुई मौत, देखें फोटो

जनपद में चौतरफा अवैध खनन के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें स्पष्ट रूप से अवैध खनन साबित हो रहा है ।

2 min read
Google source verification
lalitpur

इस मामले में मृतक के चाचा के लड़का कल्लू का कहना है कि हमारा भाई मंगल यादव कि यहां ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था और मंगल यादव एक बड़े खनन माफिया है । जो आस पास अवैध रूप से खनन का काम करते हैं उन्हीं के बालू खनन के लिए वह गया हुआ था और वही खदान धसकने से वह मिट्टी के नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई ।

lalitpur

वही उसके एक और रिश्तेदार परमी ने बताया कि मंगल यादव काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है और क्षेत्र में लगातार अवैध खनन में संलिप्त रहता है। उन्हीं के यहां मजदूरी के लिए गया हुआ था और ट्रैक्टर बैक करती समय खदान धंसने से दबकर उसकी मौत हो गई ।

lalitpur

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कडेसराकलाँ में खदान में अवैध खनन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया।

lalitpur

बताया गया की इन दिनों कडेसराकलाँ में कई जगह अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें खेतों और खदानों से मिटटी खोदकर उसे पानी के जरिये बालू तैयार की जा रही है।

lalitpur

ग्राम के एक मजरा में भोर सुबह 4 बजे खदान में अवैध खनन के दौरान मिटटी धसकने 18 वर्षीय युवक रामेश्वर पुत्र सालिगरामगम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे तत्काल झाँसी उपचार के लिए ले गए जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गाँव में सन्नाटा पसर गया।

lalitpur

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है पता चला है कि मंगल यादव अवैध खनन में लिप्त है । अवैध खनन के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।