
कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक, बांटे 101 राशन किट और मास्क
ललितपुर. कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी के तहत मड़ावरा विकासखंड में स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी के तत्वावधान में जैन समाज के सहयोग से जरूरत मंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।
कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील संचय ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गिरार गिरीजी के तत्वावधान में गिरार थाना प्रभारी और समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में आदिनाथ भगवान के भक्तों के द्वारा गरीब, असहाय, जरूरत मंद 101 लोगों को रासन किट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरार गिरी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित है ऐसे में यहां के जरूरत मंदों की सहायता के लिए गिरार गिरी कमेटी आगे आयी है। जरूरतमंदों को आटा 5 किलो चावल 2 किलो, चीनी 1 किलो चाय पत्ती ,दाल 500 ग्राम तेल सीसी नमक 1 किलो,हल्दी ,मिर्च, धना, एक मास्क का वितरण किया गया।
ग्रामीणों को वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए किया जागरूक
इस दौरान वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम की दिशा में जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की अपील की गई।इसके अलावा बताया गया कि शारीरिक दूरी का पालन करें। सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों में या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाए और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर बाहर निकलते वक्त चेहरे को ढककर निकलने के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्र के महामंत्री अभिषेक जैन दीपू मड़ावरा ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
Published on:
27 Apr 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
